डीडवाना। जिला मुख्यालय पर सड़क सुरक्षा माह के तहत आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया गया। राजस्थान भर में चल रहे इस अभियान के अंतर्गत परिवहन विभाग द्वारा डीडवाना बस स्टैंड पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर परिवहन निरीक्षक हरगोविंद ने ऑटो और बस चालकों को सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण यातायात नियमों का उल्लंघन है। यदि सभी लोग नियमों का पालन करें, तो दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है।

निरीक्षक ने चालकों से अपील की कि वे हेलमेट, सीट बेल्ट और संकेतकों का सही उपयोग करें। साथ ही ओवरस्पीड, शराब पीकर वाहन चलाने और गलत पार्किंग जैसी आदतों से बचें। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशों के अनुसार वाहन चलाकर न केवल अपनी बल्कि दूसरों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सकती है।

सड़क सुरक्षा माह का उद्देश्य

कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि इस अभियान का उद्देश्य “सुरक्षित राजस्थान” बनाना है। सभी नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करने की अपील की गई।परिवहन विभाग द्वारा इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम पूरे महीने चलाए जाएंगे, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके और आमजन को सुरक्षित जीवन जीने का संदेश दिया जा सके।

Related Posts

सरकारी कर्मियों की तैनाती के बाद रॉयल्टी कलेक्शन में 40% तक गिरावट, प्रशासन मौन बड़ी खाटू, नागौर: बड़ी खाटू खनन क्षेत्र में…

Continue reading

इंदिरा गांधी पर बयान से बढ़ा सियासी पारा, कांग्रेस ने तेज किया प्रदर्शन जयपुर| राजस्थान विधानसभा में सियासी भूचाल जारी है! पूर्व…

Continue reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *