फसलों को राहत, किसान बोले- मावठ की बारिश अमृत समान

डीडवाना-कुचामन। जिले में मावठ की बारिश का सिलसिला जारी है। जिला मुख्यालय, लाडनूं उपखंड, और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार सुबह से बारिश हो रही है। कहीं यह बारिश सुबह 4 बजे तो कहीं 8 बजे से शुरू हुई। अचानक आई इस बारिश से पूरे जिले में सर्दी का प्रकोप और बढ़ गया है।

बारिश से किसानों को मिलेगा फायदा

मावठ की इस बारिश ने किसानों के चेहरों पर खुशी ला दी है। गेहूं, चना, सरसों जैसी रबी की फसलों को इससे विशेष लाभ होने की उम्मीद है। किसान इसे फसलों के लिए वरदान मान रहे हैं। खेतों में नमी बढ़ने से उत्पादन में सुधार होगा।बारिश के साथ ठंड भी तेज हो गई है। कड़ाके की सर्दी के कारण लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं। मौसम विभाग के अनुसार, यह बारिश मौसम के बदलाव के कारण हो रही है। आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने के आसार हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में झमाझम बारिश

डीडवाना जिला मुख्यालय से लेकर लाडनूं और अन्य उपखंडों में लगातार बारिश हो रही है। बारिश ने किसानों को राहत दी है, लेकिन सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है।मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश के साथ सर्दी का असर और तेज होगा। ठंड और बारिश का यह सिलसिला कुछ दिनों तक जारी रहने की संभावना है।

Related Posts

आस-पास के गांवों और जनप्रतिनिधियों का समर्थन, बड़ी खाटू में एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग तेज बड़ी खाटू। बड़ी खाटू रेलवे…

Continue reading

बड़ी खाटू में रेल संघर्ष जारी, एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग पर अड़े ग्रामीण बड़ी खाटू/नागौर। बड़ी खाटू रेलवे स्टेशन पर…

Continue reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *