
नागौर। जिला मुख्यालय पर सोमवार को जिला परिषद के सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक नागौर सांसद श्री हनुमान बेनीवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
जिला कलक्टर श्री अरुण कुमार पुरोहित के निर्देशन में जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रविन्द्र कुमार ने बैठक का संचालन करते हुए अन्तिम बैठक की पालना व प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराया।
सांसद श्री बेनीवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में कार्यों व योजनाओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश मौके पर संबंधित अधिकारियों को दिए।
सांसद श्री बेनीवाल ने चिकित्सा, राजीविका, जलदाय, राजस्थान कौशल व आजीविका विकास निगम, सामाजिक न्याय व अधिकारिता, वन, रसद, श्रम, सूक्ष्म लघु-मध्यम उद्योग, स्वायत्त शासन, कृषि, राजस्थान रोडवेज, कृषि मंडी, परिवहन, सैनिक कल्याण, खनन, विद्युत, पीएम आवास योजना, लीड बैंक, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, सांभर साल्ट लिमिटेड, भारतीय कपास निगम, डाक सेवा, पंचायती राज, सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक, समेकित बाल विकास सेवा कार्यक्रम, महिला व बाल विकास, शिक्षा, उद्योग, रीको, वित्त व विकास सहकारी निगम, नाबार्ड, रेलवे, सिंचाई, सड़क, बीएसएनएल व पुलिस आदि विभागों के दिशा बैठक के प्रस्तावों की पालना रिपोर्ट पर चर्चा की।
बैठक में जिला प्रमुख श्री भागीरथ चौधरी, समिति सदस्यगण, जिला स्तरीय व केन्द्रीय विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।