
इंदिरा गांधी पर बयान से बढ़ा सियासी पारा, कांग्रेस ने तेज किया प्रदर्शन
जयपुर| राजस्थान विधानसभा में सियासी भूचाल जारी है! पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर मंत्री अविनाश गहलोत की विवादित टिप्पणी के बाद कांग्रेस भड़क उठी है। लगातार चार दिनों से सदन ठप पड़ा है, कांग्रेस विधायकों का धरना जारी है और अब सदन के बाहर भी प्रदर्शन उग्र हो चुका है। इस गतिरोध के बीच कांग्रेस के 6 विधायकों को निलंबित कर दिया गया, लेकिन पार्टी झुकने को तैयार नहीं।
कांग्रेस विधायक सचिन पायलट का सरकार पर सीधा वार
सोमवार को कांग्रेस के कद्दावर नेता सचिन पायलट भी मोर्चा संभालने पहुंचे और बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “मंत्री ने जानबूझकर इंदिरा गांधी का नाम घसीटा, बिना किसी संदर्भ के यह टिप्पणी की गई।” उन्होंने बीजेपी के प्रदेश प्रभारी अग्रवाल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जब एक शहीद प्रधानमंत्री पर गलत बयान दिया जा रहा था, तब सरकार के जिम्मेदार लोग उसका समर्थन कर रहे थे।
“माफी मांगनी होगी, वरना मुकाबला होगा” – सचिन पायलट
पायलट ने दो टूक कह दिया कि यदि सरकार को सदन चलाना है तो मंत्री को माफी मांगनी होगी। उन्होंने कहा, “बस इतना कह दें कि इंदिरा गांधी के खिलाफ दुर्भावना नहीं थी, और हम इस गतिरोध को खत्म कर देंगे। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो हम सदन में भी लड़ेंगे और सड़कों पर भी!“
क्या सरकार झुकेगी या टकराव बढ़ेगा?
कांग्रेस विधायकों का कहना है कि बीजेपी सरकार विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है। वहीं, बीजेपी इस मुद्दे पर झुकने के मूड में नहीं दिख रही। अब देखना होगा कि सरकार मंत्री से माफी मंगवाएगी या यह सियासी लड़ाई और तेज होगी।