
डीडवाना-कुचामन जिले में नए जीएसएस स्थापना पर चर्चा
डीडवाना। डीडवाना जिला मुख्यालय पर सांसद हनुमान बेनीवाल की अध्यक्षता में डीईसी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलेक्टर पुखराज सैन, जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी, जिले के विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। डीडवाना आगमन पर सांसद बेनीवाल का विद्युत विभाग के अधिकारियों ने माला व साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया।
बैठक में जिले के विद्युत विभाग के सभी बड़े अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में सैकड़ो ग्रामीण अपनी विद्युत समस्याओं को लेकर पहुंचे। दर्जन भर से अधिक विद्युत समस्याओं के ज्ञापन भी प्रस्तुत किये गए। हनुमान बेनीवाल ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि डीईसी दिल्ली सरकार द्वारा बनाई गई एक कमेटी है। जिसमे सांसद अध्यक्ष, जिला कलेक्टर सचिव, बिजली विभाग के उच्च अधिकारी कमेटी में होते है। यह कमेटी उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से काम करती है।
बिजली से संबंधित काम जल्दी जल्दी हो और दिल्ली व राज्य सरकार की योजनाओ का त्वरित गति से आम जनता को फायदा मिले। साथ ही लंबित काम जो समय पर पूरा नहीं हो रहा है उन्हें पूरा करने के लिए बराबर मॉनिटरिंग की जाएगी। डीडवाना कुचामन जिले की यह पहली मीटिंग थी जिसमें बिजली विभाग के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।

1 साल पूर्व प्रधानमंत्री मोदी ने सभी सांसदों को मीटिंग करने के निर्देश दिए थे, आम आदमी को लाभ दिलाने के उद्देश्य से इस समिति का गठन किया गया है। आने वाले आगामी बजट में डीडवाना कुचामन जिला को नए जीएसएस कितने मिलते है या फिर जिनकी घोषणा हो चुकी है उनके चालू होने की स्थिति पर भी नजर बनाए हुए है। एग्रीकल्चर कनेक्शन 30 मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है। जिले में उपभोक्ताओं की बिजली संबंधित शिकायते सुनने संबंधी कार्य कमेटी द्वारा किए जा रहे हैं।
डीडवाना कुचामन जिले के तमाम नए प्रस्ताव जिले में किसी तरह की कोई कमी नहीं रहे, केंद्रीय विद्यालय के लिए भी प्रयास जारी है। जिले की 5 विधानसभाओ में समानांतर काम चला रहे इसके लिए प्रयास जारी है। दुर्घटना में जान गंवाने वालो के लिए 10 लाख की मुआवजा राशि मिले ऐसी कोशिश है।साथ ही विद्युत टावर लगने वाली जगह पर किसानों को डीएलसी रेट का 4 गुना राशि मिल सके ऐसे प्रयास किये जा रहे है।
समस्त विद्युत विभाग के अधिकारियों को 31 मार्च से पूर्व सभी कार्य करने के निर्देश दिए हैं।एवं जो भी जन समस्या है।उनका निस्तारण के निर्देश दिए हैं।जो विद्युत तार झूल रहे हैं।उनको सही करने के एवं जो परिवादी आ रहे हैं उनके परिवाद निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।