
जिला का सबसे बड़ा साइबर ठगी गिरोह पकड़ में आया12 एंड्रॉयड और आईफोन, 20 एटीएम कार्ड, 2 लैपटॉप व करोड़ों का हिसाब बरामद
डीडवाना (ब्यूरो)। जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद के निर्देशन में गच्छीपुरा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए साइबर ठगी के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि गिरोह का मुख्य सरगना बाबू लाल जाट और दो अन्य आरोपी फरार हो गए। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पुलिस के प्रतिबिंब पोर्टल पर लगातार आ रही शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबतसर जिनेंद्र जैन, मकराना वृताधिकारी भवानी सिंह और गच्छीपुरा थानाधिकारी महावीर प्रसाद के नेतृत्व में टीम ने गोदारों की ढाणी स्थित एक सुनसान मकान पर छापा मारा।
मौके पर ठगी का बड़ा सेटअप बरामद
छापेमारी के दौरान मकान में साइबर ठगी का पूरा सेटअप मिला। पुलिस ने मौके से 20 एटीएम कार्ड, 12 एंड्रॉयड और कीपैड मोबाइल, 6 फर्जी सिम कार्ड, 2 लैपटॉप और वाईफाई राउटर बरामद किए। मौके पर मौजूद श्रवणराम गोदारा (32) निवासी गोदारों की ढाणी और हरेंद्र चायल (22) निवासी बेरासर, बड़ी खाटू, नागौर को गिरफ्तार किया गया।
कैसे करते थे ठगी?
आरोपियों ने एक वेबसाइट बना रखी थी जिस पर लिंक के माध्यम से आम लोगों के अकाउंट बनाए जाते थे फिर उन खातों से ठगी करके किराए के खातों में राशि डलवाई जाती थी फिर उसे एटीएम या अन्य तरीकों से निकाल लिया जाता था, आरोपी ऑन लाइन सट्टा और गेम्स भी खिलाते थे ।
गिरफ्तारी कैसे हुई?
आरोपी हरेंद्र चायल के बैंक खातों में ठगी से संबंधित तीन शिकायतें दर्ज थीं। बैंक ने खाते से जुड़े एक लाख तेरह हजार रुपये की ठगी की पुष्टि की। शिकायतों के आधार पर मोबाइल नंबर ट्रेस किए गए, जिसके बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंच पाई।
करोड़ों का हिसाब बरामद, जांच जारी
पुलिस को जब्त लैपटॉप और मोबाइल्स में करोड़ों रुपये के लेन-देन और ठगी के पुख्ता सबूत मिले हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभी जांच जारी है और पूरे मामले का खुलासा जल्द किया जाएगा। प्रारंभिक जांच में ही करोड़ों रुपये की ठगी का पता चला है।जिला पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि “डीडवाना कुचामन पुलिस साइबर शील्ड अभियान को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह कार्रवाई उसी दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है।”
फरार आरोपियों की तलाश जारी
मुख्य आरोपी बाबू लाल जाट सहित फरार अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है। जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।