डीडवाना/राजस्थान।डीडवाना, अल्हाज सैय्यद पीर अब्दुल गनी  बाबा का उर्स मेला  हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अकीदत से मनाया जायेगा।झंडा चढ़ाने के साथ ही दरगाह सरीफ  सुपका रोड़  शेख तालाब दरगाह परिसर पर 53 वां  तीन दिवसीय उर्स मेले का आगाज हो जायेगा।

दरगाह दीवान अल्हाज फैजुल्लाह खां फैज़ व सज्जादानशीन सैफुल्लाह खान ने जानकारी देते हुए बताया कि, 8 जनवरी को झन्डे का जुलुस शाम 5 बजे नागोरी गेट से रवाना होकर  दरगाह शरीफ पर  पहुंचेगा जहां पर एमपी गुजरात यूपी सहित इंदौर जावरा भोपाल रतलाम देवास आलोट जयपुर अजमेर सहित दूर दराज से आये जायरीनो के समक्ष झंडा चढाया जायेगा 

इसी के साथ उर्स शुरू हो जायेगा,9 जनवरी को सुबह कुरानख्वानी व नातख्वानी होगी सलातो सलाम के बाद फातेहा होगी 9 जनबरी शाम 4 बजे नागोरी गेट के बाहर  मस्जिद लोहारान के पास  क़व्वाली होगी  वहीं से  शाम 5 बजे चादर का जुलुस रवाना होकर रात्रि 8 बजे दरगाह शरीफ पहुंच कर आस्ताने सरीफ पर चादर पैश होगी उसी  रात को दरगाह शरीफ पर बाहर से आये हुए कव्वालों द्वारा सूफीया कलाम  महफिले समा कव्वाली होगी 10 जनवरी को सुबह 9 बजे महफिले क़व्वाली दोपहर को रंग व दस्तार बंदी होगी  कुल की रश्म के बाद उर्स मेले का समापन होजाएगा

  • Related Posts

    सरकारी कर्मियों की तैनाती के बाद रॉयल्टी कलेक्शन में 40% तक गिरावट, प्रशासन मौन बड़ी खाटू, नागौर: बड़ी खाटू खनन क्षेत्र में…

    Continue reading

    इंदिरा गांधी पर बयान से बढ़ा सियासी पारा, कांग्रेस ने तेज किया प्रदर्शन जयपुर| राजस्थान विधानसभा में सियासी भूचाल जारी है! पूर्व…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *