डीडवाना/राजस्थान। डीडवाना के जाने-माने शिक्षाविद् और एल.बी.एन. सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संस्थापक, अब्दुल मुत्तलिब कोटवाल को शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान के लिए अमेरिका की मैरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि और गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह सम्मान उन्हें 5 जनवरी को दिल्ली में आयोजित एक विशेष समारोह के दौरान प्रदान किया गया। यूनिवर्सिटी के कॉर्डिनेटर अमन मिर्जा ने कोटवाल को यह उपाधि और सम्मान प्रदान किया। डीडवाना लौटने पर एल.बी.एन. स्कूल के प्रांगण में कोटवाल का अभिभावकों और शिक्षकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर संस्था प्रधान हरी प्रकाश और सचिव नवाब खान ने माला और साफा पहनाकर उनका अभिनंदन किया।

डॉ. कोटवाल ने कहा, “यह मानद उपाधि मेरी 25 वर्षों की कठोर मेहनत और शिक्षा क्षेत्र में किए गए नवाचारों का परिणाम है। मैं अपने जीवन के अंतिम क्षण तक शिक्षा के प्रति समर्पित रहूंगा।”

समारोह में शामिल विशिष्ट अतिथि

दिल्ली में आयोजित इस समारोह में मैरीलैंड यूनिवर्सिटी की कुलपति डॉ. सोफी नूबानी, रजिस्ट्रार चार्ल्स ए. वॉन गोइंस, चांसलर डॉ. जोहन एन. कालरस, इलाहाबाद कोर्ट के जस्टिस जेड. वी. खान, भारतीय राजदूत डॉ. दीपक वोहरा, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के सहयोगी बी.एस. त्यागी, और अन्य प्रतिष्ठित भारतीय व विदेशी शिक्षाविद और बुद्धिजीवी उपस्थित थे।

शुभकामनाएं और बधाई संदेश

. मुत्तलिब कोटवाल की इस उपलब्धि पर क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री यूनुस खान, आरबीए अध्यक्ष एडवोकेट अजीत सिंह राठौड़, महावीर ओझा, मोहम्मद नईम, सूरज मेघवाल, मुस्ताक खान मिठड़ी, नासीर मॉर्डन, अलादीन खान निम्बी, शेर मोहम्मद शेरानी, अमजद एच. पठान, डॉ. सौरभ शर्मा, पीयूष द्विवेदी, रमेश नारायण द्विवेदी, आनंद प्रकाश त्रिपाठी, शकीला परिहार खान, अनंत शर्मा, और विवेक रंजन सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें बधाई प्रेषित की।डॉ. कोटवाल की यह उपलब्धि डीडवाना और क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है।

  • Related Posts

    आस-पास के गांवों और जनप्रतिनिधियों का समर्थन, बड़ी खाटू में एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग तेज बड़ी खाटू। बड़ी खाटू रेलवे…

    Continue reading

    बड़ी खाटू में रेल संघर्ष जारी, एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग पर अड़े ग्रामीण बड़ी खाटू/नागौर। बड़ी खाटू रेलवे स्टेशन पर…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *