
बस स्टैंड और पावटा गांव में रसद विभाग का छापा, घरेलू सिलेंडर का अवैध उपयोग उजागर
डीडवाना। जिले में घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यावसायिक उपयोग रोकने के लिए रसद विभाग की टीम ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। जिला रसद अधिकारी उपेंद्र ढाका के निर्देशन में विभाग की टीम ने एक दिन में दो स्थानों पर छापेमारी करते हुए कुल 6 घरेलू गैस सिलेंडर जप्त किए।
रसद विभाग की पहली कार्रवाई डीडवाना शहर के बस स्टैंड के पास स्थित एक होटल पर की गई, जहां से चार सिलेंडर जप्त किए गए। दूसरी कार्रवाई पावटा ग्राम में एक होटल पर हुई, जहां से दो सिलेंडर जप्त किए गए।
रसद विभाग की टीम ने अब तक 20 प्रकरण दर्ज
विभाग ने अब तक 20 प्रकरण दर्ज करते हुए लगभग 145 घरेलू गैस सिलेंडरों को जप्त किया है। टीम द्वारा यह कार्रवाई उन लोगों पर की जा रही है, जो घरेलू सिलेंडरों का उपयोग व्यावसायिक गतिविधियों जैसे होटलों और दुकानों में कर रहे हैं।
अवैध गैस उपयोग पर विभाग का सख्त रुख
जिला रसद विभाग का कहना है कि इस तरह का अवैध उपयोग रोकने के लिए कार्रवाई जारी रहेगी। घरेलू सिलेंडर का व्यावसायिक उपयोग कानूनन प्रतिबंधित है और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।