
गरीब बच्चों को सर्दियों में राहत, 160 विद्यार्थियों को मिला सहयोग
डीडवाना। राजस्थान पुलिस में कार्यरत कांस्टेबल जोगेंद्र सैनी की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर गुरुवार को डीडवाना के निकटवर्ती ग्राम कोलिया स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यालय में अध्ययनरत 160 छात्र-छात्राओं को जूते और मौजे वितरित किए गए।कार्यक्रम का आयोजन जोगेंद्र सैनी के पिता अशोक कुमार भाटी द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि सर्दियों में छोटे बच्चों को यह सहायता प्रदान कर उन्हें बहुत खुशी महसूस हो रही है। कार्यक्रम में बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। संस्था प्रधान शोपाल सिंह राठौड़ ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम न केवल बच्चों के लिए मददगार है, बल्कि समाज को प्रेरित करने वाला भी है।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक तुलछाराम, योगेश, सुरेश ढाका, मनीष कुमार, प्रियंका वर्मा, पूनम भाटी, राकेश कुमार सैनी, मीनाक्षी सैनी, देवांशू सैनी, इशिका सैनी, कन्हैया लाल स्वामी, प्रभात चाहर, सतीश सैनी, हरि सिंह और अमित कुमार काकड़ा उपस्थित रहे। मंच संचालन योगेश कुमार ने किया।
विशेष कार्यक्रम के लिए विद्यालय में कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को अवकाश के बावजूद दोपहर 1 बजे बुलाया गया। इस कार्यक्रम ने बच्चों और उपस्थित लोगों को प्रेरित किया और दिवंगत कांस्टेबल जोगेंद्र सैनी को श्रद्धांजलि अर्पित की।