
धार्मिक एवं पर्यटन महत्व वाले बड़ी खाटू में ट्रेनों के ठहराव की मांग जोर पकड़ रही
जोधपुर। नागौर जिले के बड़ी खाटू क्षेत्र में ट्रेनों के ठहराव की बहाली की मांग को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने जोधपुर रेल मंडल के डीआरएम को ज्ञापन सौंपा।ग्रामीणों ने बताया कि कोरोना महामारी से पहले बड़ी खाटू रेलवे स्टेशन पर सभी ट्रेनों का ठहराव नियमित था, लेकिन महामारी के दौरान यह सुविधा बंद कर दी गई। स्थिति सामान्य होने के बावजूद अब तक ट्रेनों का ठहराव बहाल नहीं किया गया है, जिससे स्थानीय एवं विदेशी यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पर्यटन स्थल का महत्व
राजस्थान सरकार द्वारा बड़ी खाटू को पर्यटन स्थल घोषित किया गया है। यहां स्थित हजरत समन दीवान बाबा की दरगाह और दीपेश्वर महादेव मंदिर विश्व प्रसिद्ध हैं। हर वर्ष हजारों श्रद्धालु देश विदेश से यहां आते हैं, लेकिन एक्सप्रेस ट्रेनो का ठहराव न होने के कारण उन्हें यात्रा में असुविधा होती है।
कमेटी ने ज्ञापन में रखी ये मांगें
ज्ञापन में ट्रेनों के ठहराव को बहाल करने और स्टेशन पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने की मांग की गई है। ग्रामीणों ने कहा कि तीन लाइन, प्लेटफार्म और पर्याप्त सुविधाओं के बावजूद एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव न होना दुर्भाग्यपूर्ण है।इस अवसर पर गिरधारी सिंह (पूर्व RI), नरपत कोठारी, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. सैय्यद मोईनूल हक, मोती खान शेरानी, परमवीर सिंह, अल्लानूर राठौड़ और सुरेश मांगलिया सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।