ग्रामीण बोले: पंचायत का आकार बड़ा, योजनाओं का लाभ पहुंचाना मुश्किल

बड़ी खाटू (नागौर): नागौर जिले की सबसे बड़ी पंचायतों में से एक बड़ी खाटू पंचायत के विभाजन की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। कचरास निवासी मौजीराम ने बताया कि बड़ी खाटू पंचायत का क्षेत्रफल और जनसंख्या इतनी अधिक है कि सभी क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्यों को लागू करना कठिन हो गया है।

ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत का विशाल आकार प्रशासनिक कार्यों और विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा उत्पन्न कर रहा है। दूरदराज के गांवों में सड़क, बिजली, पानी जैसी सुविधाओं की कमी है। इसके अलावा, सरकारी योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचाने में भी परेशानियां आ रही हैं।

ज्ञापन की प्रतिलिपि

इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में हनुमान राम, देवकरण, मौजीराम रोज, हुसैन खां, चांद खान, बुधराम, मदन लाल, देवकरण पुनिया,मेघाराम बांगड़ा, अली खां सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। इन सभी ने पंचायत के शीघ्र विभाजन की मांग करते हुए कहा कि ऐसा होने से विकास कार्यों में तेजी आएगी और प्रशासनिक कार्यों में सुधार होगा।

मौजीराम रोज ने बताया कि बड़ी खाटू पंचायत वर्तमान में नागौर जिले की सबसे बड़ी पंचायत है, जिससे विकास कार्यों में कई प्रकार की बाधाए आती है,सरकार के नियमानुसार बड़ी खाटू पंचायत का विभाजन करने से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास तेजी से होगा.

Related Posts

सरकारी कर्मियों की तैनाती के बाद रॉयल्टी कलेक्शन में 40% तक गिरावट, प्रशासन मौन बड़ी खाटू, नागौर: बड़ी खाटू खनन क्षेत्र में…

Continue reading

इंदिरा गांधी पर बयान से बढ़ा सियासी पारा, कांग्रेस ने तेज किया प्रदर्शन जयपुर| राजस्थान विधानसभा में सियासी भूचाल जारी है! पूर्व…

Continue reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *