सुहानी भाटी, सायमा सैय्यद, मोहम्मद मुसब और मोहम्मद अहमद का चयन

जोधपुर। श्रीलंका में आयोजित हो रहे सेकंड आईजीएफ वर्ल्ड गेम्स में भाग लेने वाली भारतीय क्रॉस बॉ टीम में राजस्थान के चार खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इन खिलाड़ियों में एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को सहायक कोच की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।

भारतीय टीम दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कोलंबो के लिए रवाना हुई।भारतीय क्रॉस बॉ शूटिंग एसोसिएशन के चेयरमैन अनिल कौशिक ने जानकारी दी कि राजस्थान के सुहानी भाटी, सायमा सैय्यद, मोहम्मद मुसब और मोहम्मद अहमद का चयन भारतीय टीम में हुआ है।

उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सायमा सैय्यद को सहायक प्रशिक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। उल्लेखनीय है कि टीम में शामिल मोहम्मद मुसब और सायमा सैय्यद अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं।यह टीम इंटरनेशनल गेम्स फेडरेशन ऑफ यूनाइटेड वर्ल्ड के तत्वावधान में श्रीलंका के कोलंबो में हो रहे सेकंड आईजीएफ वर्ल्ड गेम्स में भाग लेगी।

राजस्थान के चारों खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।

Related Posts

सरकारी कर्मियों की तैनाती के बाद रॉयल्टी कलेक्शन में 40% तक गिरावट, प्रशासन मौन बड़ी खाटू, नागौर: बड़ी खाटू खनन क्षेत्र में…

Continue reading

इंदिरा गांधी पर बयान से बढ़ा सियासी पारा, कांग्रेस ने तेज किया प्रदर्शन जयपुर| राजस्थान विधानसभा में सियासी भूचाल जारी है! पूर्व…

Continue reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *