
संत कबीर जयंती महोत्सव और कबीर कोहिनूर सम्मान समारोह 11 जून को बड़ी खाटू में आयोजित होगा
नागौर। संत कबीर की 628वीं जयंती के अवसर पर 11 जून 2025 को नागौर के बड़ी खाटू स्थित सदगुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान में भव्य कबीर कोहिनूर सम्मान समारोह आयोजित होगा। इस आयोजन में देशभर के संत, महात्मा, और गणमान्य अतिथि भाग लेंगे।
कार्यक्रम के तहत मशहूर भजन गायिका शबनम विरमानी (बैंगलोर) और पद्म श्री कालूराम बामनिया सहित अन्य प्रसिद्ध कलाकार कबीर भजन प्रस्तुत करेंगे। साथ ही, समाज सेवा, पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति, कला, साहित्य, और पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान देने वाले देशभर की 100 प्रतिभाओं को “कबीर कोहिनूर सम्मान” से सम्मानित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आचार्य प्रमोद कृष्णम जी महाराज होंगे, जबकि अध्यक्षता डॉ. डी. आर. रेवाला करेंगे। बिहार के राज्यपाल जनाब आरिफ मोहम्मद खान ने कार्यक्रम में शामिल होने की स्वीकृति दी है।सदगुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान, अपनी अनूठी सेवाओं और नि:शुल्क सम्मान आयोजन के लिए विख्यात है। सभी श्रद्धालुओं और समाजसेवियों को इस पावन अवसर पर उपस्थित होने का निमंत्रण दिया गया है।