
मौसम विभाग का 17 से 23 जनवरी तक हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान।
उदयपुर| राजस्थान में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के चलते जिला प्रशासन ने स्कूलों के संचालन समय में बदलाव और छुट्टियों की घोषणा की है। उदयपुर के जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने जिले के सभी राजकीय और गैर-राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक का समय 15 से 18 जनवरी तक सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कर दिया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आदेश का उल्लंघन करने वाले विद्यालयों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में 23 जनवरी तक बारिश और शीतलहर का प्रभाव जारी रहेगा। एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से उदयपुर, कोटा और जयपुर संभाग में बारिश और घने बादल छाने का अनुमान है। 17 से 23 जनवरी के बीच पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और सुबह-रात के समय घने कोहरे की संभावना है। इसके साथ ही तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है।
जोधपुर और बाड़मेर में भी छुट्टियों का ऐलान
जोधपुर में शीतलहर के चलते जिला कलेक्टर ने 14 और 15 जनवरी को स्कूलों में छुट्टी घोषित की है। हालांकि, स्कूल स्टाफ को अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करनी होगी। वहीं, बाड़मेर में कलेक्टर टीना डाबी ने नर्सरी से कक्षा 8 तक के लिए अवकाश एक दिन और बढ़ा दिया है।मौसम विभाग ने राज्य के 15 जिलों में शीतलहर और बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजस्थान में लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए जिला कलेक्टर अपने-अपने जिलों में स्कूलों की छुट्टियों का ऐलान कर रहे हैं।