20 हजार लोगों की मौजूदगी में 46 जोड़ों का इस्लामी रीति रिवाज से निकाह

जोधपुर। जमीअतुल कुरैश जोधपुर (कुरैशी समाज) का 14वां सामूहिक विवाह शनिवार को चौखा स्थित न्यू बकरा मंडी परिसर में आयोजित किया गया।

कुरैशी समाज के जनरल सेक्रेटरी अब्दुल्लाह खालिद कुरैशी ने बताया कि ये आयोजन समाज के सदर निसार अहमद गेंद, नायब सदर खलील अहमद भाटी, सरपरस्त हाजी अताउर्रहमान, डॉ. गुलाम रब्बानी, मोहम्मद इस्माइल व अब्दुल वाहिद चौधरी के नेतृत्व में सपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि जोधपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों सहित बालोतरा से बारातें बिना बैंड बाजे, डीजे, बिना पटाखे के विवाह स्थल पर दोपहर में समय पर पहुंचीं।

इस सम्मेलन में कुरैशी समाज के 46 जोड़ों का निकाह क़ाज़ी वाहिद अली की टीम ने इस्लामिक रीतिरिवाज से सम्पन्न कराया। कुरैशी समाज के सचिव एवं पार्षद निसार अहमद व संयुक्त सचिव मोहम्मद इमरान ने कहा कि सम्मेलन का उद्देश्य समाज में फैली हुई बुराईयों और फ़िज़ूलखर्ची को रोकना तथा नबी मुहम्मद सल्लल्लाहो अलैहेवसल्लम की सुन्नत के मुताबिक सादगी के साथ निकाह के काम को अंजाम देना है।

निकाह में मौजूद दूल्हे

इस मौके पर मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन मोहम्मद अतीक, पूर्व विधायक मनीषा पंवार, पूर्व कांग्रेस शहर अध्यक्ष सईद अंसारी, कांग्रेस उत्तर जिलाध्यक्ष सलीम खान, सूरसागर विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी शहबाज खान, पार्षद दानिश फौजदार, लियाकत अली रंगरेज, हसन खान, अख्तर खान, शहाबुद्दीन खान, नदीम इक़बाल, इसरान जागीरदार, जाफरान, पूरण सिंह, भरत आसेरी, पार्षद प्रतिनिधि अरशद खान, डॉ. अब्दुल्लाह खालिद सहित शहर के कई गणमान्य लोग व कुरैशी समाज के करीब 20 हज़ार से ज्यादा लोग मौजूद रहें।

सम्मेलन के सफल आयोजन में कुरैशी समाज के उपाध्यक्ष मोहम्मद इक़बाल अम्मू, कोषाध्यक्ष मोहम्मद अय्यूब, सदस्य अब्दुल हन्नान, मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद इरफान, शौकत अली, अब्दुल कदीर, मोहम्मद साबिर, समाज के बुजुर्गों, नौजवानों सहित पुलिस प्रशाशन, निगम प्रशाशन व मीडिया कर्मियों का विशेष सहयोग रहा। अंत में सभी ने नवविवाहित दूल्हा-दुल्हन को नई जिंदगी की शुरुआत की दुआएं दी।

अनूठी पहल

सामूहिक विवाह के इस मंच से आधी रोटी खायेंगे-बच्चों को पढ़ायेंगे के साथ साम्प्रदायिक सद्भावना व कौमी एकता का पैगाम दिया गया।

Related Posts

सरकारी कर्मियों की तैनाती के बाद रॉयल्टी कलेक्शन में 40% तक गिरावट, प्रशासन मौन बड़ी खाटू, नागौर: बड़ी खाटू खनन क्षेत्र में…

Continue reading

इंदिरा गांधी पर बयान से बढ़ा सियासी पारा, कांग्रेस ने तेज किया प्रदर्शन जयपुर| राजस्थान विधानसभा में सियासी भूचाल जारी है! पूर्व…

Continue reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *