डीडवाना में हरियाली पर हमला, पहाड़ी क्षेत्र को कोयले में बदला जा रहा

डीडवाना। तहसील के बालिया ग्राम पंचायत से हरे-भरे वृक्षों की अवैध कटाई का गंभीर मामला सामने आया है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बालिया के पहाड़ी इलाके में पिछले तीन महीनों से 20 किलोमीटर क्षेत्र के वृक्षों को काटकर नष्ट किया जा चुका है। पेड़ों को काटने के बाद जलाकर कोयला बनाया जा रहा है, जिसे बाहर के इलाकों में बेचा जा रहा है। इससे जुड़ी अवैध गतिविधियों से लाखों रुपये की अवैध कमाई कमाई की जा रही है।

लकड़ी से कोयला बनाते हुए

रेवेन्यू भूमि और गोचर भूमि पर हो रही है अवैध कटाई जारी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह जमीन रेवेन्यू और गोचर भूमि के अंतर्गत आती है, जहां किसी भी प्रकार का कार्य केवल प्रशासनिक अनुमति से ही किया जा सकता है। ऐसे में सवाल उठता है कि इन पेड़ों की कटाई की अनुमति किसने दी.साथ ही लंबे समय से चल रहे इस कार्य की भन्नक अभी तक स्थानीय पटवारी और अधिकारियों को क्यों नहीं लगी।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया है कि पिछले तीन महीनों से लगातार जेसीबी मशीनों के जरिए पेड़ काटे जा रहे हैं। जैसे ही अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों को सूचना मीडिया को मिली ग्राउंड पर मीडिया कर्मियों को देखते ही पेड़ो की कटाई करने वाले अपनी मशीनें और अन्य सामान समेटकर मौके से भाग निकले.खबर लिखे जाने तक मीडिया कर्मियों के द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों से बात करने की कोशिश की जारी है।

Related Posts

सरकारी कर्मियों की तैनाती के बाद रॉयल्टी कलेक्शन में 40% तक गिरावट, प्रशासन मौन बड़ी खाटू, नागौर: बड़ी खाटू खनन क्षेत्र में…

Continue reading

इंदिरा गांधी पर बयान से बढ़ा सियासी पारा, कांग्रेस ने तेज किया प्रदर्शन जयपुर| राजस्थान विधानसभा में सियासी भूचाल जारी है! पूर्व…

Continue reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *