
नगर परिषद की बड़ी कार्रवाई, प्लास्टिक माझे पर छापा
डीडवाना। जिला कलेक्टर के निर्देश पर डीडवाना नगर परिषद ने शहर में प्रतिबंधित प्लास्टिक माझे की बिक्री और उपयोग पर रोक लगाने के लिए विशेष टीम का गठन किया। इस टीम ने शहर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर कार्रवाई की।टीम में पटवारी मनीष बेनीवाल, सरिता, पप्पूराम, आनंद कुमार, पन्नालाल गुर्जर और किशोर कुमार सहित अन्य कर्मचारियों को शामिल किया गया।
यह टीम पूरे शहर में सक्रिय रही और अलग-अलग दुकानों और स्थानों पर छापेमारी की।हालांकि छापेमारी के दौरान टीम को व्यापक सफलता नहीं मिल सकी, लेकिन एक दुकान से चार प्लास्टिक माझे की चर्खियां जप्त की गईं। इन चर्खियों को जप्त कर मालखाने में सुरक्षित रखा गया है।
जिला कलेक्टर के निर्देश पर सख्ती
डीडवाना में प्लास्टिक माझे के इस्तेमाल से होने वाले हादसों को रोकने के लिए जिला कलेक्टर ने विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया था। इसी के तहत नगर परिषद ने इस टीम का गठन किया और छापेमारी शुरू की।
कार्रवाई जारी रहेगी
टीम ने कहा कि यह छापेमारी सिर्फ शुरुआत है। प्लास्टिक माझे की बिक्री और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध सुनिश्चित करने के लिए आगे भी ऐसे अभियान चलाए जाएंगे