
भवानीमंडी/ राजस्थान। हाल ही में सरकार द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में सक्षम परिवारों ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाले मुफ्त गेहूं पर अपना हक जताने से इनकार कर दिया है। जिले के करीब 100 राशन कार्ड धारकों ने स्वेच्छा से योजना से नाम हटाने का आवेदन किया है। इन परिवारों का कहना है कि वे इस योजना के योग्य नहीं हैं और इसका लाभ जरूरतमंदों को मिलना चाहिए। जिला रसद अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत गिव अप अभियान चल रहा है। यह अभियान 31 जनवरी 2025 तक जारी रहेगा। इसके तहत सक्षम परिवार अपनी स्वेच्छा से योजना से नाम हटाने के लिए आवेदन कर रहे हैं। अब तक 100 से अधिक परिवार इस योजना से अपना नाम हटा चुके हैं।
नाम नहीं हटाने पर होगी कार्रवाई
एसडीएम छत्रपाल सिंह चौधरी ने बताया कि यदि सक्षम परिवार 31 जनवरी तक स्वेच्छा से योजना से नाम नहीं हटाते, तो उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। अपात्र परिवारों से सरकारी राशन का वसूली आदेश भी जारी किया जा सकता है।
नाम हटाने फॉर्म कहां मिलेगा?
गिव अप अभियान के लिए फॉर्म उचित मूल्य दुकानों पर उपलब्ध हैं। यह फॉर्म वहीं भरकर जमा करना होगा। अभियान को सफल बनाने के लिए दुकानों पर पोस्टर और फ्लैक्स भी लगाए गए हैं ताकि अधिक से अधिक लोग जानकारी प्राप्त कर सकें।
जागरूक नागरिकों के इस कदम को लेकर प्रशासन ने सराहना की है और उम्मीद जताई है कि अधिक से अधिक लोग इस अभियान में शामिल होंगे।