
नागौर, राजस्थान।
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार को हुए सेना के ट्रक हादसे में चार जवान शहीद हो गए। शहीदों में दो जवान राजस्थान के हैं। नागौर जिले की जायल तहसील के राजोद गांव निवासी हवलदार हरिराम रेवाड़ भी इस हादसे में वीरगति को प्राप्त हुए। उनकी पार्थिव देह को सोमवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।नागौर के एडीएम चंपालाल जीनगर ने जानकारी दी कि शहीद हवलदार हरिराम रेवाड़ की पार्थिव देह पहले चंडीगढ़ पहुंचेगी। इसके बाद सेना के विशेष विमान से बीकानेर लाया जाएगा। बीकानेर से पार्थिव देह को सैन्य वाहन द्वारा उनके पैतृक गांव राजोद लाया जाएगा।
शहीद हरिराम रेवाड़ का परिवार

शहीद हरिराम रेवाड़ अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी छोड़ गए हैं। उनके बड़े भाई सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हैं, और उनके पिता किसान हैं। उनकी शहादत की खबर से परिवार और पूरे गांव में शोक की लहर छा गई है।
कम विजिबिलिटी के कारण सेना का ट्रक गिरा खाई में
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में खराब मौसम और कम विजिबिलिटी के कारण सेना का ट्रक खाई में गिर गया। इस हादसे में चार जवान शहीद हो गए, जबकि दो घायल हैं। बर्फबारी के कारण ट्रक का संतुलन बिगड़ा, जिससे यह दुर्घटना हुई।राजस्थान के दो शहीद जवानों में नागौर के हवलदार हरिराम रेवाड़ और बहरोड़ (कोटपूतली) के लांस नायक नितीश कुमार शामिल हैं। शहीद हरिराम के अलावा नितीश कुमार की पार्थिव देह को भी रविवार को उनके पैतृक गांव लाया जाएगा।