डीडवाना पुलिस ने नव वर्ष के मौके पर नशा मुक्ती के खिलाफ कारगर कदम उठा कर युवाओं को पिलाया दूध

2001 में जयपुर के हरियाणा हैंडलूम से शुरू हुआ एक छोटा सा कार्यक्रम आज संपूर्ण देश में कोने कोने पर आयोजित हो रहा है, राजस्थान पुलिस के चंद युवा अधिकारियों की इस सोच के देश भर में युवाओं में जोश, जुनून और एक अच्छी उमंग पैदा करने में सफलता अर्जित कर ली है ।

डीडवाना पुलिस

राजस्थान पुलिस डीडवाना सर्किल के आज 31 दिसंबर को 7डी पर दूध पिलाने का एक विशाल कार्यक्रम आयोजित कर हजारों युवाओं को दूध का सेवन कर नव वर्ष का स्वागत करने की प्रेरणा दी ।

कार्यक्रम का आगाज जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा, जिला कलक्टर पुखराज सेन के कर कमलों से हुआ दोनों अधिकारियों ने अपने हाथों से दूध के गिलास युवाओं को पकड़ाए, इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, वृताधिकारी धरम पूनिया भी उपस्थित रहे ।

जिला कलक्टर पुखराज सेन ने कहा कि किसी विशेष अवसर का स्वागत अगर दूध पीकर किया जा रहा है तो इससे अच्छा ओर क्या होगा, राजस्थान पुलिस की नशा के विरुद्ध यह पहल निसंदेह एक दिन रंग लाएगी । जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने कहा कि पुलिस नशा मुक्ती के लिए हमेशा कुछ नया करती रही है, अक्सर लोग 31 दिसंबर की रात को जश्न के रूप में शराब को महत्व देते है हम चाहते है कि नव वर्ष 2025 का स्वागत हम सब नशा मुक्ती की शपथ के साथ करें, मीणा ने कहा कि शराब खराब है इससे दूरी ही समझदारी है, नए साल पर हम आपके उज्वल भविष्य और बेहतर स्वास्थ्य कामना करते है और आशा करते है आप शराब को अलविदा कहेंगे ।

कार्यक्रम के सूत्रधार वृत निरीक्षक राजेंद्र कमांडो ने कहा कि 2001 से चलाई यह मुहिम मै प्रति वर्ष जारी रखना चाहता हूं, हमारे प्रयास से समाज में बदलाव आए और युवा सही दिशा में गमन करें एसी मेरी मनोकामना है । उल्लेखनीय है दूध पीने के लिए बहुत बड़ी तादात में शहर भर से लोग परिषद के सामने 7डी पर सांय 5 बजे से ही जमा होने शुरू हो गए । सी आई राजेंद्र कमांडो ने सभी का आभार ज्ञापित किया ।

  • Related Posts

    सरकारी कर्मियों की तैनाती के बाद रॉयल्टी कलेक्शन में 40% तक गिरावट, प्रशासन मौन बड़ी खाटू, नागौर: बड़ी खाटू खनन क्षेत्र में…

    Continue reading

    इंदिरा गांधी पर बयान से बढ़ा सियासी पारा, कांग्रेस ने तेज किया प्रदर्शन जयपुर| राजस्थान विधानसभा में सियासी भूचाल जारी है! पूर्व…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *